नक्सली कब्जे से कोबरा कमांडो राकेश्वर की जल्द हो रिहाई, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कही ये बात | Omar Abdullah appeals for release of Cobra commando Rakeshwar from Naxalite occupation

नक्सली कब्जे से कोबरा कमांडो राकेश्वर की जल्द हो रिहाई, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कही ये बात

नक्सली कब्जे से कोबरा कमांडो राकेश्वर की जल्द हो रिहाई, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: April 8, 2021 10:39 am IST

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने नक्सलियों की तरफ से अगवा किए गए कोबरा कमांडो की सुरक्षित वापसी की कामना की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों पर हमला कर नक्सलियों ने राकेश्वर सिंह मनहास को बंधक बना लिया है।

पढ़ें- रायपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत, गंभी…

इस हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे। वहीं कई घायल हो गए थे। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘ कोबरा कमांडो राकेश सिंह मनहास के उनके परिवार के पास सुरक्षित लौटने की लगातार दुआ कर रहा हूं।’’

पढ़ें- वैक्सीन की डबल डोज लगवाने वाले 18 पुलिस के जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, बीते 2 महीनों में पुलिस के 36…

पढ़ें- rajnandgaon chhattisgarh lockdown news : शनिवार से …

शनिवार को बीजापुर के सुकमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ की जिम्मेदारी लेते हुए माओवादियों ने लापता कोबरा कमांडो के अपने कब्जे में होने का दावा किया। एक बयान में कहा गया है कि सरकार मध्यस्थ नियुक्त करे, तभी जवान को रिहा किया जाएगा।