कोटा, 23 दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को यहां खड़े गणेश मंदिर में हाड़ौती क्षेत्र के विशिष्ट तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव कोटा महोत्सव का उद्घाटन किया।
कोटा-बूंदी से लोकसभा सदस्य बिरला ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आने वाले समय में बूंदी देश में कृषि उद्योगों का सबसे बड़ा केंद्र बनने जा रहा है, क्योंकि इस क्षेत्र में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, जबकि कोटा को भी उसी दिशा में काम करने की जरूरत है।
बिरला ने कहा कि कोटा में चंबल नदी तट को जल्द ही एक खूबसूरत विवाह और कार्यक्रम स्थल के रूप में पहचाना जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोटा महोत्सव न केवल इस क्षेत्र के गौरवशाली अतीत को जानने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि इसके विकास और वैश्विक पहचान को भी रेखांकित करता है।
उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कोटा कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)