Olympic champion Neeraj Chopra wins Diamond League Finals title

ओलंपिक चैंपियन गोल्डन बॉय ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले बने पहले भारतीय

ओलंपिक चैंपियन गोल्डन बॉय ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले बने पहले भारतीय Neeraj Chopra wins Diamond League Finals title

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: September 9, 2022 5:45 am IST

Neeraj Chopra wins Diamond League : नई दिल्ली। ओलंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डाइमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। वह डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इस दौरान वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे।

Read more:  09 September Live Update: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, राष्ट्रपति ने जताया दुख 

Neeraj Chopra wins Diamond League : डाइमंड लीग फाइनल्स में नीरज की शुरुआत खराब रही। उनका पहला थ्रो फाउल रहा। दूसरे राउंड में उन्होंने 88.44 मीटर दूर थ्रो करके बढ़त बनाई और फिर आखिर तक इसे जारी रखा। तीसरे में उन्होंने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे में प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका।

Neeraj Chopra wins Diamond League : बता दें कि नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…