पुरानी पेंशन योजना लागु होगी

Old Pension Scheme: मुख्यमंत्री बनते ही कर दिया बड़ा ऐलान, पुरानी पेंशन योजना पर जनता को बड़ी सौगात

Old Pension Scheme: मुख्यमंत्री बनते ही कर दिया बड़ा ऐलान, पुरानी पेंशन योजना पर जनता को बड़ी सौगात

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2022 / 08:51 AM IST
,
Published Date: December 12, 2022 8:48 am IST

नई दिल्ली। Old pension scheme : हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता को बड़ी सौगात दी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। एक न्यूज़ एजेंसी के बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने 10 गारंटी दी है और हम उनको लागू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और पारदर्शी और ईमानदार सरकार चलाएंगे।

Read More : सड़क पर उतरे स्वास्थ्य कर्मचारी, नियमितीकरण-वेतनमान समेत इन मांगों को लेकर दिया अल्टीमेटम

2.5 लाख सरकारी कर्मचारी हैं

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) को लागू किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा किया था। राज्य में 2.5 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, जिनमें से करीब 1.5 लाख नई पेंशन योजना में आते हैं। 1 अप्रैल 2004 से देश में पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दी गई थी, जिसमें सरकार पेंशन का पूरा पैसा देती है।

Read More  : Fact Check: प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मिलेंगे 6000 रुपये प्रतिमाह! Whatsapp पर तेजी से वायरल हो रहा ये मैसेज कितना सही?

गहलोत ने बताया जरुरी मुद्दा

Old pension scheme : पुरानी पेंशन योजना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, पुरानी पेंशन योजना हिमाचल में कांग्रेस की सफलता में बेहद अहम रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपीएस को गहलोत ने ‘समाज के लिए जरूरी मुद्दा’ बताया था और कहा था, ‘हर शख्स को जीने का अधिकार है। ओपीएस में लोगों को पर्याप्त पेंशन मिलती है। मैं केंद्र सरकार से गुजारिश करता हूं कि पूरे देश में ऐसी स्कीम लागू करें।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers