नई दिल्ली। Old pension scheme : हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता को बड़ी सौगात दी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। एक न्यूज़ एजेंसी के बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने 10 गारंटी दी है और हम उनको लागू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और पारदर्शी और ईमानदार सरकार चलाएंगे।
Read More : सड़क पर उतरे स्वास्थ्य कर्मचारी, नियमितीकरण-वेतनमान समेत इन मांगों को लेकर दिया अल्टीमेटम
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) को लागू किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा किया था। राज्य में 2.5 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, जिनमें से करीब 1.5 लाख नई पेंशन योजना में आते हैं। 1 अप्रैल 2004 से देश में पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दी गई थी, जिसमें सरकार पेंशन का पूरा पैसा देती है।
Old pension scheme : पुरानी पेंशन योजना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, पुरानी पेंशन योजना हिमाचल में कांग्रेस की सफलता में बेहद अहम रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपीएस को गहलोत ने ‘समाज के लिए जरूरी मुद्दा’ बताया था और कहा था, ‘हर शख्स को जीने का अधिकार है। ओपीएस में लोगों को पर्याप्त पेंशन मिलती है। मैं केंद्र सरकार से गुजारिश करता हूं कि पूरे देश में ऐसी स्कीम लागू करें।’
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
37 mins agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
9 hours ago