Old Pension Latest Update: 110 Primary Teachers Will Get Old Pension Benefit

Old Pension Latest Update: पूरी हुई इन कर्मचारियों की मांग, पुरानी पेंशन पर लगी मुहर, अब होगा ये फायदा

Old Pension Latest Update: पुरानी पेंशन की मांग कर रहे शिक्षकों की जीत हो गई है। सरकार ने 110 शिक्षकों को लाभ देने का फैसला लिया है।

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 01:31 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 1:31 pm IST

पिथौरागढ़: Old Pension Latest Update लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग कर रहे कुछ शिक्षकों की आखिरकार जीत हो गई है। सरकार ने 110 प्राथमिक शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने का फैसला लिया है। अब सरकार की तरफ से उक्त शिक्षकों के नामों की सूची भी जारी कर दी गई है। त्योहारी सीजन को देखते हुए शिक्षक इसे बड़ा तोहफा मान रहे हैं। पुरानी पेंशन का लाभ मिलने को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों व विभिन्न संगठनों में खुशी है।

Read More: Rashifal : आज नवरात्रि का दूसरा दिन.. मां ब्रह्मचारिणी की इन राशियों पर बरसेगी कृपा, कष्टों से मिलेगा छुटकारा 

Old Pension Latest Update आपको बता दें कि 21 सितंबर 2005 को प्राथमिक शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी। इस दौरान जिले के 110 शिक्षकों का सलेक्शन हुआ था। चयनित शिक्षक ने बताया कि विभागीय लेटलतीफी के कारण उक्त सभी शिक्षकों की नियुक्ति तिथि सात अक्टूबर थी, लेकिन इसी बीच एक अक्टूबर को एनपीएस लागू हो जाने के कारण वह भी पुरानी पेंशन योजना से वंचित हो गए।

Read More: Israel-Hezbollah War Update : इजरायल ने किया हिजबुल्लाह के लगभग 200 ठिकानों पर हमला.. गांवों को खाली करने की दी चेतावनी, कई लोगों के मारे जाने की खबर 

उन्होंने यह मामला विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखा, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। करीब आठ-दस साल पहले शिक्षकों ने कोर्ट की शरण ली थी। उन्होंने बताया कि पहले सिंगल व डबल बेंच में कोर्ट का फैसला शिक्षकों के हित में आया था। बाद में सरकार ने फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वर्तमान में भी मामला लंबित है। बताया कि दिसंबर 2023 में केंद्र सरकार की पहल पर उक्त सभी शिक्षकों को विकल्प पत्र भेजे गए थे।

Read More: Airtel Data Loan Number: Airtel का खास ऑफर, एक कोड डालते ही मिलेगा इतने GB डेटा लोन 

जिसमें उनसे नई व पुरानी पेंशन में शामिल होने का विकल्प चुनने को कहा गया था। अब 26 सितंबर को उक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के लिए शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो