Old notes of 500 and 1000 rupees can be changed once again

अगर आपके पास भी है 500 और 1000 के पुराने नोट, तो फिर मिल रहा बदलने का मौका? जानें वायरल दावे की हकीकत

अगर आपके पास भी है 500 और 1000 के पुराने नोट, तो फिर मिल रहा बदलने का मौका? Old notes of 500 and 1000 rupees can be changed once again

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2023 / 02:27 PM IST
,
Published Date: March 7, 2023 2:26 pm IST

500 and 1000 rupees can be changed : साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने जब नोटबंदी का फैसला किया था। 8 नवंबर को रात 8 बजे पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने ऐलान किया था। तब से लेकर आज तक पुराने नोटों से संबंधित कई मैसेज वायरल होते रहते हैं। इसी बीच अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया गया है कि विदेशी नागरिकों के लिए पुराने नोट को एक्सचेंज करने की सुविधा को बढ़ा दिया गया है। मैसेज के मुताबिक विदेशी नागरिक अब भी पुराने नोट को बदल सकते हैं।

Read More : फेमस एक्ट्रेस को एक्स बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द

500 and 1000 rupees can be changed सोशल मीडिया पर वाय़रल हो रहे इस मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। पीआईबी ने इस मैसेज को फर्जी बताते हुए कहा कि ऐसा कोई आदेश भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नहीं किया गया है। एक ट्वीट में कहा, “आरबीआई के नाम से जारी एक आदेश में दावा किया गया है कि विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय डिमोनेटाइज करेंसी नोटों की एक्सचेंज सुविधा बढ़ा दी गई है। यह आदेश फर्जी है। विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय डिमोनेटाइज करेंसी नोटों के लिए एक्सचेंज सुविधा 2017 में समाप्त हो चुका है।”

Read More : India News Today 7 March Live Update: नागालैंड के कोहिमा पहुंचे पीएम मोदी, शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अकसर इस तरह के मैसेज वायरल होते रहते हैं। इसकी सत्यता का पता लगाने के लिए सरकार की ओर से पीआईबी फैक्ट चेक की शुरुआत की गई थी। आपको भी किसी मैसेज की सत्यता के बारे में जानकारी लेनी हो तो पीआईबी फैक्ट चेक के लिए-+918799711259/socialmedia@pib.gov.in पर पूछताछ कर सकते हैं।