Kangana Ranaut Old Clip Viral: BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। सांसद बनने से पहले भी वो अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में रहती आई हैं। कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले सिख चरमपंथी समूहों ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी दी है। ऐसे में अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूल एनर्जी के साथ डांस करते नजर आई। अब जाकर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
पब में झूमती नजर आईं कंगना
इस वीडियो में कंगना रनौत पब में काफी मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं और पब में झूमकर डांस कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत ने पर्पल कलर की एक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही हैं। उनका ये वीडियो देखने के बाद कई लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना भी बताया जा रहा है।
What is the name of the dance that #KanganaRanaut is performing? pic.twitter.com/UdhYy1hoQM
— The DeshBhakt 🇮🇳 (@TheDeshBhakt) August 28, 2024
6 सितंबर को रिलीज होने वाली है फिल्म ‘इमरजेंसी’
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ आगामी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।कंगना रनौत को फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले सिख चरमपंथी समूहों ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही कई सिख संगठनों और कुछ राजनेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है।
आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग
फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को रोके जाने को लेकर पंजाब एंड चंडीगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने से पहले याचिकाकर्ताओं ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र भी लिखा था। याचिकाकर्ताओं के वकील ईमान सिंह खारा के मुताबिक, गुरिंदर सिंह और जगमोहन सिंह खालसा की ओर से हाईकोर्ट में इमरजेंसी को लेकर एक रिव्यू कमेटी बनाए जाने और आपत्तिजनक सीन हटाए जाने की मांग की है।
किसान आंदोलन पर कंगना ने दिया विवादित बयान
भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को किसान संघर्ष समिति ने उनके किसान आंदोलन पर किए गए विवादास्पद बयान को लेकर मानहानि का नोटिस भेजा है। समिति ने कंगना से एक सप्ताह के अंदर अपने बयान पर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है, अन्यथा उनके खिलाफ आपराधिक और सिविल मामला दायर करने की चेतावनी दी है। नोटिस में कंगना से 2 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति की मांग भी की गई है।
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
3 hours ago