Ola Showroom Fire: कर्नाटक के कलबुर्गी में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है जहां एक ग्राहक ने ओला के शोरूम को आग लगा दी। शोरूम मेंं आग लगाने वाले शख्स का नाम मोहम्मद नदीम बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए उचित ग्राहक सेवा नहीं मिल रही थी।
बता दें कि, मोहम्मद नदीम ने एक महीने पहले 1.4 लाख रुपये की कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी थी, लेकिन कुछ ही दिनों में उसकी स्कूटर में समस्याएँ आने लगी। नदीम ने बार-बार शोरूम जाकर इसकी शिकात भी की, लेकिन जब कोई ठोस समाधान नहीं मिला, तो उसकी नाराजगी चरम पर पहुँच गई। उसने गुस्से में आकर शोरूम को आग लगा दी।
Ola Showroom Fire: वहीं शोरूम में आग लगने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। आगजनी के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई। आग लगने के समय शोरूम बंद था। अब इस मामले में कलबुर्गी चौक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। आगजनी की इस घटना में करीब 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक हो गए।
हरियाणा में विधानसभा समितियों का गठन किया गया
3 hours ago