Konsi rashi ke log love marriage karte hai : अक्सर लव मैरिज होती है इन 3 राशि के लोगों की, ज्योतिष की मानें तो राशि से भी जुड़ा होता है भाग्य

Konsi rashi ke log love marriage karte hai : अक्सर लव मैरिज होती है इन 3 राशि के लोगों की, ज्योतिष की मानें तो राशि से भी जुड़ा होता है भाग्य

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: June 25, 2021 5:58 am IST

Konsi rashi ke log love marriage karte hai

रायपुर । ज्योतिष की मानें तो इंसान का भाग्य उसकी राशियों से भी जुड़ा होता है। ज्योतिष के अनुसार तीन राशियों से संबन्धित लोग अक्सर लव मैरिज किया करते हैं।

पढ़ें- लव मैरिज करने वाले कपल पर ताबड़तोड़ 10 गोलियां चलाई, माता-पिता की मर्जी के खिलाफ की थी शादी.. पति की मौत

कुंभ राशि
इस राशि के लोग काफी समझदार और गंभीर माने जाते हैं। ये लोग जीवन का कोई भी निर्णय काफी सोच समझकर लेते हैं। अगर ये किसी से प्यार करते हैं तो अपने आपको पूरी तरह समर्पित कर देते हैं। ये अपने कहे शब्दों को पूरी तरह से निभाते हैं। इस कारण ये जब किसी से शादी का वादा करते हैं तो उससे शादी करके ही दम लेते हैं। इनकी समझदारी ही इनके शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाती है।

पढ़ें- 31 जुलाई तक 12वीं के परिणाम होंगे जारी!, सुप्रीम को…

मेष राशि
मेष राशि के लोगों का स्वभाव शांत होता है, इस वजह से तमाम लोग इनसे जल्दी ही इंप्रेस हो जाते हैं। इस राशि वाले लोग अक्सर लव मैरिज करते हैं। लेकिन स्वतंत्र स्वभाव का ​होने के कारण शादी के बाद के शुरुआती समय में इनकी पार्टनर से कुछ अनबन होने की आशंका रहती है। हालांकि शांत होने की वजह से ये जल्द ही स्थितियों को काबू कर लेते हैं।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के कीमतों में नहीं मिलेगी राहत, 125 रु…

मकर राशि
लव मैरिज के मामले में मकर राशि के लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। अधिकतर देखा जाता है कि इस राशि के लोगों को प्यार और शादी के मामले में बहुत ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़ते। ये लोग अपने पार्टनर के प्रति काफी लॉयल और केयरिंग होते हैं, इस कारण इनकी लव मैरिज सफल होती है।

पढ़ें- पूर्व शिक्षिका बोलीं.. मौलाना आकर समझाते थे मुस्लिम…