व्यापारियों को परेशान न करें अधिकारी: पंजाब के मंत्री |

व्यापारियों को परेशान न करें अधिकारी: पंजाब के मंत्री

व्यापारियों को परेशान न करें अधिकारी: पंजाब के मंत्री

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 12:28 AM IST, Published Date : October 26, 2024/12:28 am IST

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को कराधान विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी व्यापारी को परेशान न करें।

यह निर्देश ऐसे समय पर आया है जब मंत्री को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के कुछ अधिकारियों के त्योहारी सीजन के दौरान व्यापारियों को परेशान करने के संबंध में खबर मिली।

चीमा ने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई करते हुए मैंने तुरंत जीएसटी आयुक्त को ऐसी किसी भी गतिविधि को रोकने के निर्देश जारी किए।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि त्योहार सभी के लिए जश्न मनाने का समय होता है।

चीमा ने कहा कि अगर व्यापारियों को कराधान विभाग के निरीक्षकों या अन्य अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का उत्पीड़न महसूस होता है तो वे तुरंत उनके कार्यालय में इसकी सूचना दें।

भाषा

यासिर प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)