declare summer vacation in Schools: कोलकाता, 13 अप्रैल। पश्चिम बंगाल सरकार ने चिलचिलाती गर्मी के मद्देनजर पहाड़ी इलाकों को छोड़कर सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश तीन हफ्ते पहले दो मई से घोषित करने का आधिकारिक नोटिस जारी किया है। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश मूल रूप से 24-25 मई के आसपास शुरू होने वाला था।
स्कूली शिक्षा विभाग ने नोटिस में प्राथमिक और माध्यमिक बोर्ड दोनों को अगले निर्देश तक अपने नियंत्रण वाले स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दो मई से घोषित करने के लिए कहा है।
declare summer vacation in Schools: दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिलों के स्कूलों को इस आदेश से छूट दी गई है। आदेश में कहा गया है कि इन पहाड़ी क्षेत्रों में मौजूदा शैक्षणिक कैलेंडर का पालन किया जाएगा।
read more: जया किशोरी का अलग अंदाज, 7 कारें और 32 बुलेट के साथ पहुंची कथा स्थल, भक्त भी देखकर दंग
read more: प्रत्यक्ष कर संग्रह 173 प्रतिशत उछलकर 19.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक
जयशंकर ने अपने इजराइली समकक्ष से की बातचीत
40 mins ago