बिहार। पद का रौब और दुरुपयोग की एक और बानगी देखने को मिली है। अररिया-जोकीहाट मार्ग पर सुरजापुर पुल के पास ड्यूटी में तैनात एक चौकीदार से कृषि पदाधिकारी की गाड़ी रोकने पर उठक बैठक करवाई गई।
#WATCH बिहार, अररिया-जोकीहाट मार्ग पर सुरजापुर पुल के पास ड्यूटी पर तैनात एक चौकीदार से जिला कृषि पदाधिकारी की गाड़ी रोकने पर उठक बैठक करवाई गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। pic.twitter.com/jIWVG23fIU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
गाड़ी रोकने नाराज अधिकारी ने खुद सामने खड़े होकर सबके सामने चौकीदार से उठक बैठक कराई। बकायदा इसका वीडियो भी बनाया गया। सोशल मीडिया में अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं, आरती उतारने के बाद बीच सड़क उठक-बै…
वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस घटना को शर्मनाक बताया। उनके मुताबि उन्होंने इस घटना की सूचना वहां के SP और अन्य अधिकारियों को दे दी है। साथ ही सरकार को भी सूचित कर दिया गया है।
पढ़ें- कोरोना योद्धाओं के लिए मददगार साबित हो रहा गिरीश, पुलिसकर्मियों को …
डीजीपी के अनुसार जांच रिपोर्ट का इंतजार है। डीजीपी ने चौकीदार को प्रशासन का जरूरी अंग बताया है। चौकीदार की इज्जत को खराब कर अधिकारी अपनी इज्जत बनाना चाहते हैं, जोकि बहुत शर्मनाक है’