लॉकडाउन में गाड़ी रुकवाने से अफसर नाराज, सरेआम चौकीदार से कराई उठक बैठक.. वीडियो वायरल | Officer angry at stopping car during lockdown in bihar

लॉकडाउन में गाड़ी रुकवाने से अफसर नाराज, सरेआम चौकीदार से कराई उठक बैठक.. वीडियो वायरल

लॉकडाउन में गाड़ी रुकवाने से अफसर नाराज, सरेआम चौकीदार से कराई उठक बैठक.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: April 21, 2020 8:04 am IST

बिहार। पद का रौब और दुरुपयोग की एक और बानगी देखने को मिली है। अररिया-जोकीहाट मार्ग पर सुरजापुर पुल के पास ड्यूटी में तैनात एक चौकीदार से कृषि पदाधिकारी की गाड़ी रोकने पर उठक बैठक करवाई गई।

 

गाड़ी रोकने नाराज अधिकारी ने खुद सामने खड़े होकर सबके सामने चौकीदार से उठक बैठक कराई। बकायदा इसका वीडियो भी बनाया गया। सोशल मीडिया में अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं, आरती उतारने के बाद बीच सड़क उठक-बै…

वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस घटना को शर्मनाक बताया। उनके मुताबि उन्होंने इस घटना की सूचना वहां के SP और अन्य अधिकारियों को दे दी है। साथ ही सरकार को भी सूचित कर दिया गया है।

पढ़ें- कोरोना योद्धाओं के लिए मददगार साबित हो रहा गिरीश, पुलिसकर्मियों को …

डीजीपी के अनुसार जांच रिपोर्ट का इंतजार है। डीजीपी ने चौकीदार को प्रशासन का जरूरी अंग बताया है। चौकीदार की इज्जत को खराब कर अधिकारी अपनी इज्जत बनाना चाहते हैं, जोकि बहुत शर्मनाक है’