PF withdrawal online
रायपुर। नौकरी से रिटायर होने या नौकरी छोड़ने के बाद कर्मचारी को उसके पीएफ खाते में जमा एकमुश्त राशि मिल जाती है। जरूरत पड़ने पर आप अपने पीएफ खाते से पैसा भी निकाल सकते हैं।
अगर आप अपने पीएफ खाते से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए फिजिकल एप्लीकेशन या ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।
पढ़ें- गरबा के बाद अब साध्वी प्रज्ञा ने खेली कबड्डी, कांग्रेस का तंज.. ‘अगली पेश कब?’
और इन सब में अच्छा तरीका है घर बैठे ऑनलाइन पैसे निकालना. EPFO की वेबसाइट पर जाकर पैसा निकालने के लिए किसी एक माध्यम का इस्तेमाल करना होगा.
– UAN के माध्यम से
– डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से
– आधार कार्ड और पर्सनल डिटेल के आधार पर
पीएफ ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर के लिए फॉर्म 13 भरना होगा। पैसा निकालने या क्लेम के लिए फॉर्म 31 भरना होगा। पेंशन का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 10 और पीएफ सेटलमेंट के लिए फॉर्म 19 भरना होगा।
ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए
– सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा.
– यहां यूएएन और पासवर्ड दर्ज करके अपना अकाउट लॉग-इन करें.
– ऑनलाइन सर्विसेज टैब पर जाएं और क्लेम फॉर्म (फॉर्म-31, 19 या 10 सी) चुनें
– अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और इसे वेरिफाई करें
– Proceed to Online क्लेम पर क्लिक करें
– ड्रॉप डाउन से PF एडवांस को चुनें, पैसे निकालने का कारण चुनें
– इसके बाद रकम दर्ज करें, चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें
– Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए OTP को डालें
– ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका पीएफ क्लेम ऑनलाइन रजिस्टर हो जाएगा.
इस प्रोसेस के कुछ समय बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.
सरकार की नई सुविधा के अनुसार, कर्मचारी किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए 1 लाख रुपए तक एडवांस निकाल सकता है। कोरोना वायरस के अलावा किसी भी दूसरी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती करने पर पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है। हालांकि ये सुविधा पहले भी थी लेकिन पहले मेडिकल बिल देने होते थे।
पढ़ें- ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5-10 हजार में होती थीं बुक.. 4 युवतियों के साथ सरगना गिरफ्तार
लेकिन नई सुविधा के तहत आपको मेडिकल बिल जमा नहीं करना है। पैसों के लिए आपको बस आवेदन करना है और 3 दिन के बजाय आपको 1 घंटे में ही पीएफ का पैसा मिल जाएगा।
पढ़ें- सभी स्कूलों में ‘आरोग्य वाटिका’ लगाने के निर्देश, छात्रों की बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता
पैसा निकालने से पहले आपको अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानना जरूरी है। इसके लिए आपके पास एक्टिव यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना जरूरी है। यूएएन नंबर की मदद से आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस जांच सकते हैं।
सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं. यहां अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद पीएफ खाते के बैलेंस की जांच कर सकते हैं. आप स्टेटमेंट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पढ़ें- Gold Price Today: गोल्ड के दाम में भारी गिरावट, 35480 रुपये पर आया 18 कैरेट गोल्ड का भाव
इसके अलावा आप UMANG ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके समय-समय पर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप मैसेज करके या फिर एक मिस्ड कॉल करके भी खाते का विवरण देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 77382-99899 पर EPFOHO UAN ENG मैसेज टाइप करके भेज दें. कुछ देर बाद आपके खाते का बैलेंस का मैसेज आ जाएगा।
अदालत के आदेश पर हुआ संभल की जामा मस्जिद का…
7 hours ago