बालासोर। Odisha train accident ओडिशा के बालासोर जिले में कल शाम एक बड़ी रेल हादसा हो गई। इस हादसे में अब तक 238 लोगों की मौतों की खबर है। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसे के समय पैसेंजर्स ने ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश की। हादसे के बाद बोगियों के परखच्चे उड़ गए। विंडो की कांच को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया।
Odisha train accident हादसा इतना भयानक था कि बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं। टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन बोगी पर चढ़ गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घटना के बाद ट्रेन की बोगियों में खाने-पीने की चीजें बिखरी पड़ी हैं। ट्रेन के डिब्बों में पानी की बोतलें, खाने का सामान, चप्पल-जूते बिखरे पड़े हैं। ट्रेन के अंदर इमरजेंसी अलार्म अभी भी बज रहा है। कहा जा रहा है कि बोगियों में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है, रेस्क्यू टीमें जुटी हुई हैं।
Read More: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई घटनाओं में शामिल 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना के मद्देनजर शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट के बाद देश में शोक की लहर है।
No Fuel For Minor: इन लोगों को अब नहीं मिलेगा…
3 hours ago