ओडिशा ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र से अधिक धनराशि आवंटित करने की मांग की |

ओडिशा ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र से अधिक धनराशि आवंटित करने की मांग की

ओडिशा ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र से अधिक धनराशि आवंटित करने की मांग की

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 11:57 AM IST, Published Date : June 23, 2024/11:57 am IST

भुवनेश्वर, 23 जून (भाषा) ओडिशा की भाजपा सरकार ने केंद्र को एक ज्ञापन सौंप कर पारादीप बंदरगाह के विस्तार, संबलपुर में दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने और राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए अधिक धनराशि आवंटित करने की मांग की है।

केंद्रीय बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल होने आए ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने केंद्र को यह ज्ञापन सौंपा। शनिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक की अध्यक्षता की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओडिशा सरकार के ज्ञापन में बुनियादी ढांचे के विकास में और तेजी लाने के वास्ते पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएसीआई), 2024-25 योजना के तहत अधिक निधि के आवंटन की मांग की गई है।

संबलपुर में दूसरे एम्स की स्थापना की मांग के अलावा राज्य सरकार ने ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग, विशेष रूप से तटीय राजमार्ग और राजधानी क्षेत्र रिंग रोड(सीआरआरआर) परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की भी मांग की।

भाषा

यासिर सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)