ओडिशा के संबलपुर में भाजपा नेताओं की कार को डंपर ने जानबूझकर टक्कर मारी : पुलिस |

ओडिशा के संबलपुर में भाजपा नेताओं की कार को डंपर ने जानबूझकर टक्कर मारी : पुलिस

ओडिशा के संबलपुर में भाजपा नेताओं की कार को डंपर ने जानबूझकर टक्कर मारी : पुलिस

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 03:17 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 3:17 pm IST

भुवनेश्वर, छह जनवरी (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले में एक डंपर की कार से टक्कर होने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं की मौत के मामले में पुलिस ने कहा कि डंपर ने जानबूझकर उनके वाहन को टक्कर मारी थी।

मृतक नेताओं की पहचान भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष देबेंद्र नायक और पूर्व सरपंच मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है। शनिवार देर रात एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में एनएच 53 पर देर रात करीब 1.30 बजे घटी। कार में चालक सहित छह लोग सवार थे और वे भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक पी मुकेश कुमार भामू ने बताया, ‘घटना के वीडियो फुटेज से पता चलता है कि डंपर ने जानबूझकर कार को टक्कर मारी थी। इसलिए हमने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 307 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है। हम अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य भी एकत्र कर रहे हैं।’

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि पुलिस अब डंपर चालक से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि वह शाम तक मामले की अधिक जानकारी देंगे।

इस हादसे में घायल सभी छह लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज हो रहा है।

दुर्घटना में घायल हुए सुरेश चंदा ने आरोप लगाया, ‘‘वाहन ने हमारी कार को पीछे से दो बार टक्कर मारी। किसी के द्वारा जानबूझकर हमारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश करने का संदेह होने पर, चालक ने कार को कांटापल्ली चौक के पास राजमार्ग से ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया। फिर भी, डंपर ने हमारी गाड़ी का पीछा किया और उसमें दोबारा टक्कर मारी। नतीजतन, कार पलट गई।’’

घायल भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि किसी ने जानबूझकर हादसे को अंजाम दिया। गलती से कोई एक बार वाहन को टक्कर मार सकता है। कोई व्यक्ति पीछे से बार-बार क्यों टक्कर मारेगा?’’

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers