ओडिशा: एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ने अनुशासनहीनता के लिए चार चिकित्सकों को बर्खास्त किया |

ओडिशा: एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ने अनुशासनहीनता के लिए चार चिकित्सकों को बर्खास्त किया

ओडिशा: एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ने अनुशासनहीनता के लिए चार चिकित्सकों को बर्खास्त किया

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 01:06 AM IST
,
Published Date: December 30, 2024 1:06 am IST

ब्रह्मपुर (ओडिशा), 29 दिसंबर (भाषा) ब्रह्मपुर स्थित महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति (एमकेसीजी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों ने 20 दिसंबर को एक छात्र पर कथित रूप से हमला करने के लिए रविवार को एक सहायक प्रोफेसर और तीन सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया और स्नातकोत्तर (द्वितीय वर्ष) के एक छात्र को छह माह के लिए छात्रावास से निष्कासित कर दिया।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अस्थि रोग विभाग के सहायक प्रोफेसर पुरुषोत्तम स्वैन, शिशु चिकित्सा विभाग में संविदा पर भर्ती सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर आर्यन कुमार मोहंती, चिन्मय प्रधान और सामान्य सर्जरी विभाग में परास्नातक सीनियर रेजिडेंट यशवंत वीरा को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि अस्थि रोग विभाग में दूसरे वर्ष के स्नातकोत्तर प्रियजीत साहू को छह माह के लिए छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है।

ओडिशा सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज की डीन एवं प्राचार्य सुचित्रा दास ने कहा कि यह कार्रवाई 23 दिसंबर को कॉलेज परिषद की बैठक में लिये गए निर्णय के बाद की गई और अनुशासनात्मक कारणों से चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक (डीएमईटी) द्वारा निर्देशित की गई।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers