state govt hikes salaries of junior teachers

Junior teachers salary hike: जूनियर शिक्षकों के वेतन में एकमुश्त 5 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

Junior teachers salary hike: राज्य अब प्रत्येक कनिष्ठ शिक्षक के लिए ईपीएफ में 1,950 रुपये प्रति माह का योगदान देगा, जो पहले 1,443 रुपये था। माझी ने कहा कि यह निर्णय राज्य में शिक्षकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 03:45 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 3:15 pm IST

भुवनेश्वर : state govt hikes salaries of junior teachers, ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को कनिष्ठ शिक्षकों का मासिक पारिश्रमिक 11,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, इस वेतन बढ़ोतरी से राज्य भर के लगभग 13,740 शिक्षकों को लाभ होगा।

बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के खजाने पर 89.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।इसके अलावा, सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में योगदान भी बढ़ा दिया है।

read more:  School Closed Latest News: फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

राज्य अब प्रत्येक कनिष्ठ शिक्षक के लिए ईपीएफ में 1,950 रुपये प्रति माह का योगदान देगा, जो पहले 1,443 रुपये था। माझी ने कहा कि यह निर्णय राज्य में शिक्षकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने बयान में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार शिक्षकों के कल्याण को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

read more:  Free Gas Cylinder : जनता के लिए खुशखबरी.. अब मिलेंगे फ्री गैस सिलेंडर, बीजेपी ने कर दी घोषणा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers