भुवनेश्वर, तीन जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत मुख्यमंत्री के निजी सचिव अरिंदम डाकुआ और चार अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
डाकुआ, 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उन्हें नगर निकाय प्रशासन में निदेशक और आवास एवं शहरी विकास विभाग में पदेन अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।
डाकुआ को जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया था।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लोक उद्यम विभाग के आयुक्त सह सचिव टेम्जेनवापाग ए. को योजना विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
कृषि विभाग के निदेशक प्रेम चौधरी को कपड़ा एवं हथकरघा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके पास ओडिशा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)