government regularises 9,200 junior teachers working on contract

Contract Teachers Regularization: नियमित किए गए कांट्रैक्ट पर काम कर रहे 9200 कर्मचारी, सीएम ने नवरात्रि पर दी बड़ी सौगात

government regularises 9,200 junior teachers working on contract: ओडिशा सरकार ने अनुबंध पर कार्यरत 9,200 कनिष्ठ शिक्षकों को नियमित किया

Edited By :   Modified Date:  October 6, 2024 / 05:17 PM IST, Published Date : October 6, 2024/4:35 pm IST

भुवनेश्वर: government regularises 9200 junior teachers working on contract ओडिशा सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुबंध पर कार्यरत 9200 कनिष्ठ शिक्षकों की सेवा को नियमित कर दिया है। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है। स्कूल एवं सर्व शिक्षा विभाग ने इस फैसले की जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को शनिवार को दी।

विभाग ने बताया कि शिक्षकों की कैरियर उन्नयन नीति के अनुसार, कनिष्ठ शिक्षकों (योजनाबद्ध), जिन्हें शिक्षा सहायक और जूनियर शिक्षक (अनुबंधित) भी कहा जाता है, को छह साल की निरंतर और संतोषजनक सेवा पूरी करने के बाद प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग के लेवल-पांच (ए) के पद पर नियमित किया गया है।

government regularises 9200 junior teachers working on contract

विभाग ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अप्रशिक्षित कनिष्ठ शिक्षकों और ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) उत्तीर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों को नियमित नहीं किया जाएगा।

राज्य सरकार ने शनिवार को विभिन्न योजनाओं के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त 16,009 कनिष्ठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिए। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में यहां कलिंग स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र दिये।

read more: Urfi Javed Without Panty: पैंटी पहनना भूल गई उर्फी जावेद, ऐसे ही निकल पड़ी घूमने, सड़क पर ऐसी हालत में देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें

read more:  Watch Video: बार बालाओं से रातभर कराया अश्लील डांस, मैनपाट में दुर्गा पूजा समिति ने कार्यक्रम के नाम पर परोसी फूहड़ता