ओडिशा ने मौजूदा कानूनों का परीक्षण करने, संशोधनों का सुझाव देने के लिए आयोग का गठन किया |

ओडिशा ने मौजूदा कानूनों का परीक्षण करने, संशोधनों का सुझाव देने के लिए आयोग का गठन किया

ओडिशा ने मौजूदा कानूनों का परीक्षण करने, संशोधनों का सुझाव देने के लिए आयोग का गठन किया

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 10:45 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 10:45 pm IST

भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिश्वनाथ रथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक विधि आयोग का गठन किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग मौजूदा कानूनों का परीक्षण करेगा और उनमें सुधार और संशोधन के तरीके सुझाएगा।

विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति बिश्वनाथ रथ को अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता सौर चंद्र महापात्रा को ओडिशा राज्य विधि आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।’’

महाधिवक्ता पीतांबर आचार्य और विधि विभाग के प्रमुख सचिव मानस रंजन बारिक को आयोग का पदेन सदस्य नियुक्त किया गया।

सूत्रों ने बताया कि आयोग अप्रचलित हो चुके पुराने अधिनियमों और नियमों को भी चिह्नित करेगा और सुधार लाने के तरीके सुझाएगा।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)