भुवनेश्वर, 22 जनवरी (भाषा) ओडिशा के सुबरनपुर जिले में शनिवार को एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य घायल भी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह हादसा महानंदी पुल पर दिन में हुआ, जब एसयूवी में सवार 10 लोग उलुंदा ब्लाक के निम्मा गांव से कौडियामुंडा गांव लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गैस कटर का इस्तेमाल कर वाहन में फंसे लोगों को निकाला गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आशीष पांडिया, प्रमोद पांडिया, सिद्धि पांडिया, त्रयम्बक मेहेर और सुभम पांडिया के रूप में हुई है, जो निम्मा गांव के निवासी थे। वहीं, घायलों को बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (वीआईएमएसएआर) में भर्ती कराया गया है।
भाषा संतोष सुभाष
सुभाष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
5 hours ago