बालासोर, 21 जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर शहर में शुक्रवार को छह घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई, ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तरी ओडिशा के इस शहर में सोमवार रात को दो समूहों मे हुई झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। दो समूहों में हुई इन पथराव की घटनाओं में 10 लोग घायल हो गए थे।
बालासोर शहर में इंटरनेट सेवा अभी बंद है। एक अधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि शहर में इंटरनेट सेवा 22 जून को सुबह 10 बजे तक बंद रहेगी।
सूबे के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
अधिकारी ने कहा, ‘शहर में लगे कर्फ्यू में सुबह छह बजे से 12 बजे अपराह्न तक ढील दी गई। सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई, ताकि लोग अपनी दैनिक जरुरतों का सामान खरीद सकें।’ उन्होंने कहा कि बुधवार और बृहस्पतिवार को लगातार दो रात कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
कर्फ्यू में ढील लेकर लोगों को बाजार जाने की अनुमति दी गई, लेकिन पुलिस ने लोगों की आवाजाही और सार्वाजनिक समारोह पर नजर रखी।
अधिकारी ने बताया, ‘शहर में 21 जून को मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कर्फ्यू में चार घंटे और शुक्रवार को छह घंटे की ढील दी, ताकि लोग अपनी जरुरत का सामान खरीद सकें।’
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों की छह कंपनियों को बालासोर के संवेदनशीन इलाकों में तैनात किया गया है।
बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने बताया कि केंद्रीय बलों के अलावा, राज्य सशस्त्र बल की लगभग 40 प्लाटून को शहर में तैनात किया गया है। एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं।
दंगा करने या कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 54 लोगों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा
स्वाती मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)