ओडिशा कांग्रेस ने नए प्रदेश प्रमुख पर एआईसीसी के फैसले पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव पारित किया |

ओडिशा कांग्रेस ने नए प्रदेश प्रमुख पर एआईसीसी के फैसले पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव पारित किया

ओडिशा कांग्रेस ने नए प्रदेश प्रमुख पर एआईसीसी के फैसले पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव पारित किया

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 01:22 AM IST, Published Date : November 5, 2024/1:22 am IST

भुवनेश्वर, चार नवंबर (भाषा) ओडिशा में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें उन्होंने सहमति जताई कि पार्टी हाईकमान राज्य इकाई के नए प्रमुख की नियुक्ति करेगा।

कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य चरणदास महंत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस मामले के संबंध में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के कुछ पूर्व अध्यक्षों, विधायकों और सांसदों व पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी की राज्य इकाई को भंग कर दिए जाने के बाद से पीसीसी प्रमुख का पद साढ़े तीन महीने से अधिक समय से रिक्त है।

महंत ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी वरिष्ठ नेताओं ने आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और सहमति जताई कि पार्टी हाईकमान राज्य इकाई के नए प्रमुख की नियुक्ति करेगा।”

भाषा

प्रीति जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)