ओडिशा के मुख्यमंत्री नये साल के जश्न में शामिल नहीं होंगे |

ओडिशा के मुख्यमंत्री नये साल के जश्न में शामिल नहीं होंगे

ओडिशा के मुख्यमंत्री नये साल के जश्न में शामिल नहीं होंगे

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 01:15 AM IST
,
Published Date: December 31, 2024 1:15 am IST

भुवनेश्वर, 30 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिदा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसल के नुकसान के मद्देनजर नये साल के अवसर पर किसी भी समारोह में शामिल नहीं होने का सोमवार को फैसला किया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और बेमौसम बारिश के कारण विभिन्न जिलों में किसानों की फसलों के नुकसान के बाद सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की अवधि के मद्देनजर आगामी अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर किसी भी समारोह/बधाई कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से भाग नहीं लेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने शुभचिंतकों और समर्थकों से अनुरोध किया है कि वे नये साल पर कोई फूल, डायरी या अन्य सामान न लाएं।

इसी तरह, परिदा के कार्यालय ने भी घोषणा की कि उपमुख्यमंत्री नये साल का जश्न नहीं मनाएंगी।

भाषा सुरेश प्रीति

प्रीति

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers