भुवनेश्वर, 30 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बिहार के पटना में मेट्रो रेल निर्माण स्थल पर हुई दुर्घटना में मारे गए राज्य के दो श्रमिकों के परिवारों को छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बुधवार को घोषणा की।
मृतकों की पहचान नयागढ़ जिले के रहने वाले मनोज बेहरा और बिजय बेहरा के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि माझी ने श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मुआवजा राशि की घोषणा की।
पटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सोमवार रात एक क्रेन का ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना में मनोज और बिजय की मौत हो गई तथा छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
भाषा
शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अदालत ने मादक पदार्थ बरामद करने के एक मामले में…
20 mins ago