ओडिशाः स्कूल छात्रावास में कक्षा छह के छात्र से वरिष्ठ छात्रों ने मारपीट की

ओडिशाः स्कूल छात्रावास में कक्षा छह के छात्र से वरिष्ठ छात्रों ने मारपीट की

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 09:34 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 09:34 PM IST

बारिपदा (ओडिशा), तीन अप्रैल (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक स्कूल छात्रावास में कक्षा छह के छात्र के साथ वरिष्ठ छात्रों ने कथित रूप से मारपीट की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना जिले के खूंटा क्षेत्र स्थित बसिपीठा ‘एसएसडी हाई स्कूल’ में फरवरी महीने में हुई थी। मामला तब प्रकाश में आया जब भुहुगडकाटा गांव के मनोरंजन बेहेरा ने खूंटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बेटे पर वरिष्ठ छात्रों ने हमला किया जिससे उसे चोटें आई।

शिकायत में पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि ‘कक्षा नौ के छात्रों ने मेरे बेटे को प्रताड़ित किया क्योंकि उसने वरिष्ठ छात्रों को शराब पीते हुए देख लिया था। उन्होंने लोहे की छड़ से उस पर हमला किया और ब्लेड से हाथ काट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’

प्राथमिकी के अनुसार, खूंटा थाना प्रभारी पंचानन मोहंती ने बताया कि ‘वरिष्ठ छात्रों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वे उसे जान से मार देंगे।’

जब पीड़ित के पिता ने इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि स्कूल ने दोषी छात्रों को चेतावनी दी है।

पुलिस अधिकारी मोहंती ने बताया कि वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश