भवानीपटना, 19 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना शहर में बृहस्पतिवार को 11वीं कक्षा की एक छात्रा का शव उसके छात्रावास के बाथरूम में लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा की पहचान तोफाली नाइक के रूप में हुई है, जो कालाहांडी जिले के थुआमुल रामपुर ब्लॉक के अंतर्गत बिरीकोट गांव की निवासी थी।
तोफाली वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत थी और यहां मां मणिकेश्वरी विश्वविद्यालय परिसर में इंद्रावती छात्रावास में रहती थी।
जब सुबह छात्रावास में रहने वाली लड़कियों ने देखा कि बाथरूम अंदर से बंद है और कोई जवाब नहीं दे रहा है, तो उन्होंने छात्रावास प्रशासन को इसकी सूचना दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में स्थानीय पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और तोफाली का शव तौलिए से बंधा हुआ शॉवर पाइप से लटका मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है।
पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। मां मणिकेश्वरी विश्वविद्यालय की कुलपति निबेदिता नाथ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्रा की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।
तोफाली के पिता ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने कल रात उससे बात की थी और वह थोड़ी उदास थी।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)