बालासोर, 28 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में कुछ आदिवासी परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में भीड़ ने तीन लोगों को पेड़ से बांध कर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को गोबरधनपुर गांव में हुई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया।
रेमुना थाने के प्रभारी सुभाषचंद्र मलिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दो महिलाओं और एक पुरुष को बचाया।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के बाद दो समूहों के लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है। गांव में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)