ओडिशा के संबलपुर में हाथियों की मौत के बाद 3 वनकर्मी निलंबित |

ओडिशा के संबलपुर में हाथियों की मौत के बाद 3 वनकर्मी निलंबित

ओडिशा के संबलपुर में हाथियों की मौत के बाद 3 वनकर्मी निलंबित

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 01:27 PM IST, Published Date : November 19, 2024/1:27 pm IST

भुवनेश्वर, 19 नवंबर (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले में तीन हाथियों की बिजली का करंट लगने से मौत होने के बाद तीन वन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग ने दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी सिफारिश की है और उनमें से एक से यह बताने को कहा गया है कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न करे।

सोमवार को तड़के रायराखोल वन प्रभाग के नकटीदेउल रेंज में शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तारों के संपर्क में आने से करंट लगने के बाद दो वयस्क हथनियों और हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दो संदिग्ध शिकारियों को हिरासत में लिया गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुशांत नंदा ने इन मौतों के लिए वन कर्मियों की लापरवाही और सतर्कता में कोताही को जिम्मेदार ठहराया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है।

भाषा

मनीषा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)