भुवनेश्वर, 16 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के खुर्दा जिले में सोमवार को एक निजी बस के पलट जाने से कम से कम 10 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना सुबह बाघमरी के पास की है। बारगढ़ से भुवनेश्वर जा रही बस में 60 यात्री सवार थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को खुर्दा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि संभवत: चालक को झपकी आने या कोहरे के कारण उसे बिजली का खंभा नहीं दिखाई देने के कारण हादसा हुआ है।
उन्होंने बताया कि हादसे की जांच जारी है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)