Student Committed Suicide: नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के छात्रावास में 21 वर्षीय एक युवती ने मंगलवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार छात्रावास के एक कर्मचारी ने पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे युवती का शव फंखे से लटका देखा और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
Student Committed Suicide: पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने लिखा था कि वह अपनी नर्सिंग की पढ़ाई और बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के कारण अवसाद में थी। पुलिस ने बताया कि युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। उसने बताया कि परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।
नोएडा में नामी कंपनी के नाम पर बनाए जा रहे…
44 mins ago