Nursery ke bachche ne maari goli: कलम पकड़ने की उम्र में नर्सरी के बच्चे उठाई बंदूक, तीसरी क्लास के छात्र पर चलाई गोली, मचा हड़कंप |Nursery ke bachche ne maari goli

Nursery ke bachche ne maari goli: कलम पकड़ने की उम्र में नर्सरी के बच्चे उठाई बंदूक, तीसरी क्लास के छात्र पर चलाई गोली, मचा हड़कंप

Nursery ke bachche ne maari goli: कलम पकड़ने की उम्र में नर्सरी के बच्चे उठाई बंदूक, तीसरी क्लास के छात्र पर चलाई गोली, मचा हड़कंप

Edited By :   Modified Date:  July 31, 2024 / 07:54 PM IST, Published Date : July 31, 2024/3:42 pm IST

Nursery ke bachche ne maari goli: बिहार। क्राइम के मामले में अक्सर सुर्खियों में रहने वाला राज्य बिहार एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में जो मामला सामने आया है, वो आपके होश उड़ाकर रख देगा। बतादें कि बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में एक नर्सरी के बच्चे ने तीसरी क्लास के छात्र को गोली मार दी, जिसके बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : Morena Accident: तेज रफ्तार का कहर.. डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस, बाहर गिरे वाहन में बैठे मरीज, खौफनाक मंजर देख दहल उठेगा आपका भी दिल 

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे ने जब गोली चलाई तो छात्र को बाएं हाथ में गोली लगी। छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बच्चा बैग में बंदूक लेकर स्कूल आया था। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्कूल में पहुंची पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पांच साल के बच्चे के पास बंदूक कैसे पहुंचा।

Read More : Ismail Haniyeh Death: इस्माइल हानिया की मौत से बौखलाया ईरान, इजरायल को दी धमकी, कहा – ‘हमारे भाई के मौत की भारी कीमत चुकानी..’ 

पुलिस स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही हो कैसे गई। इस घटना की जानकारी जिसे हो रही है, हर कोई सुनकर दंग हो रहा है कि आखिर नर्सरी के बच्चे के पास बंदूक कैसे पहुंची। इस घटना से न सिर्फ हड़कंप मचा बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले अम्य माता-पिता के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp