Nupur Sharma controversy : नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला न केवल भारत में बल्कि दुनिया के अन्य देशों ने भी तूल पकड़ने लगा है। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर इस्लामिक देशों की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है। कई इस्लामिक देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब किया। इसके साथ ही कई देशों ने भारतीय वस्तुओं के बहिष्कार की भी मांग उठने लगी। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह बुधवार को भारत के दौरे पर आएं हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More : महंगाई के बाद अब EMI ने तोड़ी कमर, 24 घंटे में इन 7 बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें
मिली जानकारी के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में भी पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठा। हालांकि, गुरुवार को ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस बातचीत को लेकर वेबसाइट पर जारी किए गए बयान से पैगंबर मोहम्मद विवाद से जुड़े कुछ हिस्से को हटा दिया। इसके अलावा अपने तीन दिवसीय दौरे पर आएं ईरान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मुख्य मुद्दा व्यापार, कनेक्टिविटी और आतंकवाद रहा।
Read More : Monkeypox: समलैंगिक पुरुषों में तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, WHO ने जारी की ये चेतावनी
बुधवार को ईरान के ईरान के विदेश मंत्री और अजीत डोभाल के मुलाकात के दौरान बातचीत को लेकर बयान जारी किया गया था। इस बयान में भारत में कुछ लोगों द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के कारण देश की खराब स्थिति का जिक्र भी किया गया था। इसमें ये भी कहा गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने ईरान के विदेश मंत्री को बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इस मुद्दे को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय से प्रवक्ता अरिंदम बागची से साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया। हालांकि इसपर उन्होंने कहा कि ‘जहां तक मुझे पता है कि बयान के जिस हिस्से की आप बात कर रहे हैं, उसे हटाया जा चुका है।’ बता दें ईरान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर संशोधित बयान में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मुद्दे पर डोभाल के जवाब का थोड़ा सा ही जिक्र है। जबकि पहले वाले बयान में इस मुद्दे पर विस्तार से कई बातें लिखी हुई थीं।
Read More : भड़काऊ बयान के बाद तनाव की स्थिति, कर्फ्यू के बाद की गई सेना की तैनाती
ईरान के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करके खुशी हुई। द्विपक्षीय रणनीतिक वार्ता को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। ईरान और भारत सभी धर्मों, इस्लामिक प्रतीकों का सम्मान करने की जरूरत और लोगों को बांटने वाले बयानों से बचने को लेकर पूरी तरह से सहमत हैं।’ हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता बागची ने इससे इंकार किया है। उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से इस मुलाकात में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मुद्दा नहीं उठाया गया।’
Read More : हैवानियत: महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल, धुप में मुर्गा बनाकर पीठ पर रखी ईंट
नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक टिप्पणी पर इस्लामिक देश सऊदी अरब, यूएई, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, ईरान, कुवैत और कतर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इतना ही नहीं ईरान, कुवैत और कतर ने तो भारतीय राजदूतों को भी समन भेज दिया था। इसपर भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता बागची ने कहा, हमने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि कुछ नेताओं के विवादित ट्वीट्स और टिप्पणी सरकार के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ ऐक्शन भी लिया जा चुका है।
Read More : शर्मनाक! बेटों ने पिता को रास्ते में ही मारकर दफनाया, घर आकर मां ने पूछा तो बोले…..
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
32 mins agoPM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
3 hours ago