Number of people infected with omicron in the country crosses 900

देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 900 के पार, मुंबई, दिल्ली और गुजरात में बढ़े मामले

Number of people infected with omicron in the country crosses 900 देश में ओमीक्रोन से संक्रमितों की संख्या 900 के पार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: December 30, 2021 12:38 am IST

नई दिल्ली/मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) मुंबई, दिल्ली और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी जबकि पंजाब में ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया वहीं देश भर में वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है। केंद्र और राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या एक महीने से थोड़ा अधिक समय बाद 10,000 को पार कर गई है। 26 नवंबर को कोविड-19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे।

पढ़ें- Petrol-Diesel Price: 25 रुपये सस्‍ता होगा पेट्रोल, इस सरकार ने किया ऐलान.. गरीबों को दिया तोहफा

पंजाब में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही वायरस के इस नए स्वरूप से प्रभावित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 22 हो गई है।

पढ़ें- ओमिक्रॉन वैरिएंट को बेअसर करने वाली एंटीबॉडी की पहचान, कोरोना के खात्मे में साबित होगा अहम हथियार

रात में उपलब्ध अद्यतन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 85 और मरीजों के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है।

पढ़ें- राजस्थान में 22 और लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले..अब तक 68 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन स्वरूप के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। दिल्ली में 238 मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 तथा 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।

पढ़ें- तकनीकी गड़बड़ी से खुल गए बांध के गेट..पंचगंगा नदी में बढ़ गया जल स्तर.. लोगों को नदी से दूर रहने की अपील

मुंबई में नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि महानगर में कोविड-19 के 2510 नए मामले सामने आए जो आठ मई के बाद सबसे ज्यादा है जबकि एक और मरीज की मौत हो गई। महानगर में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,808 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 16,375 हो गया है।  देश की आर्थिक राजधानी में मामलों में इजाफा 20 दिसंबर से हो रहा। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को महानगर में 1,377 मामले देखे गए और बुधवार के आंकड़े में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। मुंबई में आठ मई को 2,678 मामले आए थे, जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले दर्ज किए जो 30 मई के बाद सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने है।

पढ़ें- -55 डिग्री में भी सेना के जवान रहेंगे ठंड से महफूज.. DRDO ने जवानों के लिए डिजाइन किया स्पेशल कपड़ा

 

 
Flowers