देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,49,394 नए केस, 1072 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीोजों की संख्या भी घटी

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,49,394 नए केस, 1072 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,35,569 हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: February 4, 2022 10:59 am IST

नई दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,49,394 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,19,52,712 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,35,569 रह गई है।

पढ़ें- फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी पाने वाले डीएसपी पर शिकंजा, केस निरस्त करने की याचिका खारिज

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,072 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,00,055 हो गई। देश में अभी 14,35,569 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.42 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 98,352 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.39 प्रतिशत है।

पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी की कार में हमलावरों ने की फायरिंग, फिर पैर कुचलते निकल गई कार

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 9.27 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 12.03 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,00,17,088 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 168.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना को लेकर राज्यों को लिखा पत्र, स्कूल खोलने की है प्लानिंग? जानिए

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

 

 
Flowers