Mysterious Death: रहस्यमय तरीके से हो रही इस गांव के लोगों की मौत, एक के बाद एक 15 लोगों ने तोड़ा दम, सरकार ने गठित की एसआईटी  |

Mysterious Death: रहस्यमय तरीके से हो रही इस गांव के लोगों की मौत, एक के बाद एक 15 लोगों ने तोड़ा दम, सरकार ने गठित की एसआईटी 

रहस्यमय तरीके से हो रही इस गांव के लोगों की मौत, Number of mysterious deaths in Jammu-Kashmir rises to 15, SIT formed

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 11:40 AM IST
,
Published Date: January 16, 2025 11:11 am IST

जम्मूः जम्मू में बुधवार को एक अस्पताल में नौ वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई, जिससे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में डेढ़ महीने में रहस्यमय कारणों से मौत के मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, जबकि पुलिस ने मौतों के कारणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने बधाल गांव में हुई मौतों के पीछे किसी रहस्यमय बीमारी को कारण मानने से इनकार करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के अंदर और बाहर किए गए सभी परीक्षणों के नतीजे नकारात्मक आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में इलाज करा रही जबीना की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिन में उसके चार भाई-बहन और दादा की भी मौत हो गई। सकीना मसूद ने हालांकि कहा कि पिछले साल सात दिसंबर से कोटरंका उप-मंडल के बधाल गांव में एक-दूसरे से जुड़े तीन परिवारों में हुईं मौतें अत्यंत चिंताजनक हैं और पुलिस एवं जिला प्रशासन कारण का पता लगाने के लिए तेजी से जांच करेगा।

Read More : IITian Baba at Mahakumbh: आईआईटी मुंबई से की पढ़ाई.. परिजनों का नबंर ब्लॉक कर बढ़ गए अध्यात्म की ओर, हैरान कर देगी महाकुंभ के वायरल IITian बाबा की कहानी

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पांच लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर जाकर 3,500 ग्रामीणों की जांच की गई।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए जम्मू कश्मीर के अंदर और बाहर विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजा गया। कुछ दिन बाद तीन और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद विभाग ने देश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों की सहायता ली। उनके दल यहां पहुंचे और विस्तृत जांच की।’’ मंगलवार शाम को अधिकारियों ने गांव में मौतों की कुल संख्या 14 बतायी थी। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव सिकरवार ने कहा कि मौतों के मामले में शुरू की गई जांच कार्यवाही की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए बुधल के पुलिस अधीक्षक (अभियान) वजाहत हुसैन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

मसूद ने कहा कि 40 दिन से अधिक समय के बाद मौत फिर से होने लगी हैं और यह स्पष्ट है कि यदि मौतें किसी बीमारी के कारण हुई होतीं, तो यह तुरंत फैल जाती और उन तीन परिवारों तक सीमित नहीं होती, जो एक-दूसरे के निकट रहते हैं और एक-दूसरे से संबंधित हैं। इस बीच, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और इससे बाहर की गई किसी भी जांच की रिपोर्ट में कुछ भी सामने नहीं आया है। इनमें पुणे में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), दिल्ली में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), ग्वालियर में रक्षा अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) और पीजीआई-चंडीगढ़ में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की गई जांच भी शामिल है। उन्होंने कहा कि साथ ही पानी और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूनों के मामले में भी यही स्थिति है।

Read More : Today News LIVE Update 16 January: सैफ अली खान पर हमले को लेकर बड़ा अपडेट, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज 

पिछले महीने स्थिति का जायजा लेने के लिए गांव का दौरा करने वाली मंत्री ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य विभाग को ऐसी कोई बीमारी, वायरस या संक्रमण नहीं मिला, जिससे मौत हुई हों।’’ उन्होंने कहा कि मौतों का वास्तविक कारण जांच का विषय है। कुछ मृतकों के नमूनों में कुछ ‘न्यूरोटॉक्सिन’ पाए जाने संबंधित स्वास्थ्य विशेषज्ञों के खुलासे के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि वे जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिला विकास आयुक्त के संपर्क में हूं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी बात की है। सच्चाई को सामने लाने के लिए त्वरित जांच होनी चाहिए।’’ मसूद ने कहा कि वे फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) रिपोर्ट समेत कुछ परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे, जिसमें समय लगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि मौत किसी बीमारी या वायरस के कारण नहीं हुई थीं।

बधाल गांव में हुई मौतों के कारण क्या हैं?

स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने कहा है कि मौतों के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी रहस्यमय बीमारी का कोई सबूत नहीं मिला है। नमूनों की जांच की गई है, और सभी रिपोर्ट नकारात्मक आई हैं।

कुल कितनी मौतें हो चुकी हैं?

बधाल गांव में अब तक 15 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 4 मौतें हाल ही में हुई हैं, जिनमें एक 9 वर्षीय लड़की भी शामिल है।

जांच के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। स्वास्थ्य विभाग ने 3,500 ग्रामीणों की जांच की है और नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।

क्या स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई बीमारी या वायरस की संभावना को नकारा किया है?

हां, मंत्री ने कहा कि सभी जांच रिपोर्टों में किसी बीमारी या वायरस का संकेत नहीं मिला है। जांच में कोई नकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, और यह साफ है कि मौतें किसी बीमारी के कारण नहीं हुईं।

क्या किसी विशेषज्ञ ने कोई खास बात कही है?

कुछ मृतकों के नमूनों में 'न्यूरोटॉक्सिन' पाए जाने की बात कही गई है, लेकिन मंत्री ने कहा कि इस बारे में अंतिम निष्कर्ष जांच पूरी होने के बाद ही निकाला जाएगा।
 
Flowers