दिल्ली में शून्य बिल वाले बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 17 लाख से कम : सूत्र |

दिल्ली में शून्य बिल वाले बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 17 लाख से कम : सूत्र

दिल्ली में शून्य बिल वाले बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 17 लाख से कम : सूत्र

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 12:52 AM IST, Published Date : October 15, 2024/12:52 am IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में शून्य बिजली बिल पाने वाले लोगों की संख्या 17 लाख से कम है और कुल 59 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 70 प्रतिशत लोग 500 रुपये से 2000 रुपये तक का मासिक बिल देते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह दावा किया।

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली में उसकी सरकार देश में पहली सरकार है जो प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक मासिक खपत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।

आप ने एक बयान में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अधिकारियों पर दबाव बनाकर दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना को रोकना चाहती है।

वहीं भाजपा की दिल्ली इकाई के एक प्रवक्ता ने आप पर बिजली सब्सिडी योजना और बढ़ते बिजली बिलों के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को ‘‘गुमराह’’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बिजली विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली के 70 प्रतिशत से अधिक लोग बिजली बिल का भुगतान करते हैं, जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत लोग 2000 रुपये से अधिक मासिक बिल का भुगतान करते हैं, 14 प्रतिशत लोग 1000-2000 रुपये के बीच तथा लगभग 11 प्रतिशत लोग 500-1000 रुपये के बीच मासिक बिल का भुगतान करते हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 28 प्रतिशत उपभोक्ता बिजली की खपत के लिए भुगतान नहीं करते हैं।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)