देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 9 हजार के पार, देखें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत प्रमुख राज्यों की स्थिति | Number of corona infected in the country crosses 5 lakh 9 thousand See the status of major states including Madhya Pradesh-Chhattisgarh

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 9 हजार के पार, देखें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत प्रमुख राज्यों की स्थिति

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 9 हजार के पार, देखें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत प्रमुख राज्यों की स्थिति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: June 27, 2020 4:36 am IST

नई दिल्ली । देश में कोरोना ने 5 लाख 9 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में अब तक 2 लाख 95 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं । वहीं साढ़े 15 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है, भारत में कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख के करीब हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े 1 लाख 52 हजार को पार कर गए हैं। अब तक 7 हजार 106 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 65 हजार पार हो गई है । एक दिन में 2 हजार 362 मरीज ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें- ‘गलवान के बलवान’ को सलाम, घड़ी चौक में सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्ध…

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 77 हजार के पार हो गई है। अब तक 24 सौ 92 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से 47 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। एक दिन में 3 हजार 460 नए मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74 हजार को पार गया है। कोरोना से अबतक 957 की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में एक दिन में लगभग 3 हजार 645 नए मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में 1 हजार 358 मरीज ठीक हो चुके है । कोरोना पॉजिटिव केस मिलने में प्रदेश तीसरे नंबर पर है।

देश में गुजरात कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 30 हजार 158 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1 हजार 772 लोगों की मौत हो चुकी है… वहीं 22 हजार लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं। गुजरात में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- धमतरी में रेत माफिया की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, जिला पंचायत सदस…

MP में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 12 हजार 800 पहुंच गए हैं। मध्यप्रदेश में 547 मरीजों की मौत हो गई हैं । अब तक प्रदेश में 9 हजार 805 मरीज ठीक हुए..और मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 2 हजार 478 है।

छत्तीसगढ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 545 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गई है। वहीं अब तक 1 हजार 885 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। देश में अबतक 13 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है।