नई दिल्ली। देश में कोरोना ने 4 लाख 72 हजार का आंकड़ा पार कर लिया हैं। देशभर में 1 दिन में 15 हजार 868 नए मरीज जुड़े हैं। देश में अब तक 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 14 हजार 907 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है ।
ये भी पढ़ें- मुश्किल दौर से गुजर रहे सचिन के डुप्लीकेट बलबीर, पूरे परिवार को हुआ कोरोना और नौकरी भी गई
छत्तीसगढ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 421 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 808 हो गई है। वहीं अब तक 1 हजार 601 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। प्रदेश में अबतक 12 लोगों की मौत हुई है । राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है।
MP में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 12 हजार 481 पहुंच गए हैं। MP में 535 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक प्रदेश में 9 हजार 482 मरीज ठीक हुए हैं। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 2 हजार 441 है ।
वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में 4 हजार 461 कोरोना पॉजिटिव अब तक मिले हैं। शहर में 3 हजार 290 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 207 पर पहुंच गई है । शहर में औसतन संक्रमण से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा चौंकाने वाला है ।
ये भी पढ़ें- CGBSE बोर्ड परिणाम: बोनस अंकों की वजह से हुआ टॉपर लिस्ट में बड़ा फेरबदल, छात्र ज्यादा अंक
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े 1 लाख 42 हजार को पार कर गए हैं। अब तक 6 हजार 739 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 62 हजार पार हो गई है। एक दिन में 3 हजार 889 नए मामले के साथ 4 हजार 161 मरीज ठीक भी हुए है। मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 69 हजार 528 हो गया है ।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है.. अब तक 23 सौ 65 लोगों की मौत हो चुकी है… दिल्ली में कोरोना से 41 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है ..बता दें कि एक दिन में लगभग 2 हजार 865 लोग रिकवर हुए है ।
ये भी पढ़ें- महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक निलंबित, इस वजह से हुई कार्रवाई …देखिए
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 हजार को पार गया है। कोरोना से अबतक 833 की मौत हो चुकी हैं। बता दें कि प्रदेश में एक दिन में लगभग 2 हजार 516 नए मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटे में 1 हजार 227 मरीज ठीक हो चुके हैं ।
देश में गुजरात कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 29 हजार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1 हजार 736 की मौत हो चुकी है, वहीं 21 हजार लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं। वहीं 1 दिन में 575 नए मरीज मिले और 25 लोगों की मौत हुई है ।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
5 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
11 hours ago