देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, स्वस्थ हुए 39 हजार 233 कोरोना | Number of corona infected in the country crosses 1 lakh 39 thousand 233 corona recovered

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, स्वस्थ हुए 39 हजार 233 कोरोना

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, स्वस्थ हुए 39 हजार 233 कोरोना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: May 19, 2020 1:47 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 328 पहुंच गई है।  देश में 39 हजार 233 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। देशभर में कोरोना से 3 हजार 156 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्यवार स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 35 हजार 58, मौत- 1249
दिल्ली में संक्रमित हुए 10 हजार 54, मौत-  160
गुजरात में 11 हजार 746 संक्रमित, मौत- 694 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में तूफान का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नाबालिग सहित दो की मौत,

राजस्थान में कोरोना संक्रमित 5507,  मौत- 138
तमिलनाडु में संक्रमित हुए 11 हजार 760, मौत- 82
यूपी में 4,605 संक्रमित, 2783 हुए ठीक,  मौत-118
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 2432 मामलें,  मौत -50
प.बंगाल में 2825 मरीज संक्रमित, मौत – 244
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 1246,  मौत- 37

ये भी पढ़ें- जांजगीर सहकारी समिति के पूर्व ​अध्यक्ष की हत्या, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

विश्व में 48 लाख 87 हजार 934 लोग कोरोना संक्रमित
विश्व में अब तक कोरोना संक्रमण से 3 लाख 19 हजार 961 की मौत हुई है।
अमेरिका में 15 लाख 50 हजार कोरोना संक्रमित
रूस में कोरोना मामले हुए 2 लाख 90 हजार 678
इटली में कोरोना संक्रमित 2 लाख 25 हजार 886
स्पेन में 2 लाख 78 हजार 188 कोरोना संक्रमित