देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार 257, स्वस्थ हुए 10 हजार | Number of corona infected in the country 37 thousand 257 10 thousand recovered

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार 257, स्वस्थ हुए 10 हजार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार 257, स्वस्थ हुए 10 हजार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: May 2, 2020 2:04 am IST

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमितों 37 हजार 257 पहुंच गई है। वहीं 10 हजार कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 1223 लोगों की मौत हो चुकी है ।

ये भी पढ़ें- चीन ने अमेरिकी जंगी जहाज को अपने समुद्री इलाके से खदेड़ा, अमेरिका ने गश्त में

प्रमुख राज्यों की स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 11 हजार 506, 485 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 3738, अबतक 61 की मौत
गुजरात में 4721 संक्रमित, 736 ठीक, 236 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित 2666, 62 की मौत
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित 2526, 28 की मौत
यूपी में 2328 संक्रमित, 42 की हो चुकी है मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 1463 मामलें, 33 की मौत
प. बंगाल में 795 मरीज संक्रमित, अबतक 33 की मौत
कर्नाटक में 589 हुआ मरीजों का आंकड़ा, 22 की मौत

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर कल सुबह भोपाल पहुंचेगी श्रमिक

वहीं दुनियाभर में 33 लाख 98 हजार 564 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जिसमें से 2 लाख 39 हजार 453 की मौत हो चुकी है। . लगभग 10 लाख 80 हजार 108 लोग ठीक हुए है ।