Nuh Violence: गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह में कुछ हिंदू संगठनों ने सोमवार को शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है जिसके बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ हफ्ते पहले हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। इसमें भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
#WATCH | Haryana | Heavy police deployment in Nuh in view of Vishwa Hindu Parishad's (VHP) call for 'Yatra'. pic.twitter.com/I7UMpwrlqW
— ANI (@ANI) August 28, 2023
वहीं जिले में 28 अगस्त रात 12 बजे तक बल्क एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। इसके साथ ही सोमवार को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थाएं, बैंक बंद रहने के आदेश जिला उपायुक्त ने दिए हैं।
कानून-व्यवस्था के लिए 60 से ज्यादा कंपनियों के जवान तैनात किए गए हैं। नूंह में शोभायात्रा के दोबारा निकालने की खबर के बाद नूंह शहर में एक बार फिर से सन्नाटा दिखाई दे रहा है। जिले में 6 जगहों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। जिला प्रशासन ने बाहरी व्यक्ति की मंदिरों में एंट्री न देने का ऐलान किया है। पलवल में भी धारा-144 लगा दी गई है।
Nuh Violence: नूंह में सोमवार के लिए स्कूल-कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा बैंक सर्विसेज भी बंद रहेंगी।