बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले से शर्मनाक घटना आई है। दरअसल एक कॉलेज लेक्चरर ने मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए एक महिला की न्यूड तस्वीर उसी के रिश्तेदार को भेज दी है। आरोपी लेक्चरर की घिनौनी करतूत यहीं समाप्त नहीं हुई उसने महिला की न्यूड तस्वीर वायरल करने की धमकी देते हुए परिजनों से एक-एक तस्वीर के बदले 11 लाख रुपए की मांग की है। फिलहाल पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की है और पुलिस जांच कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि वह पेशे से शिक्षक है और उसकी शादी बीते दिनों बूंदी निवासी पीजी महाविद्यालय के केमेस्ट्री लेक्चरर नरेश कुमार शर्मा से तय हुई थी। शादी तय होने के कुछ दिनों बाद दोनों के परिजनों ने सगाई कर दी। सगाई होने के बाद युवक—युवती के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। अभी सगाई हुए कुछ दिन ही बीते थे कि नरेश शर्मा ने युवती से उसकी न्यूड तस्वीर फोन पर मंगवा ली। लेकिन किसी वजह से सगाई के 10 माह बाद रिश्ता टूट गया।
रिश्ता टूटने के बाद नरेश शर्मा ने युवती के परिजनों को युवती की न्यूड तस्वीर भेज दी। साथ ही एक-एक फोटो के बदले 11-11 लाख रुपए की मांग करने लगा। साथ ही आरोपी नरेश मांग न पूरी होने पर ये फोटो वायरल करने की धमकी भी दे डाली। नरेश शर्मा की हरकतों से परेशान पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह तो ‘ट्रेलर’ था, बजट सत्र में धनखड़ के खिलाफ…
26 mins ago