जिले और राज्यों की सीमाओं को प्रभावी रूप से सील करने के निर्देश दिए, श्रमिकों की आवाजाही से केंद्र सरकार चिंतित | nstructed to effectively seal the boundaries of district and states, the central government is worried about the movement of workers

जिले और राज्यों की सीमाओं को प्रभावी रूप से सील करने के निर्देश दिए, श्रमिकों की आवाजाही से केंद्र सरकार चिंतित

जिले और राज्यों की सीमाओं को प्रभावी रूप से सील करने के निर्देश दिए, श्रमिकों की आवाजाही से केंद्र सरकार चिंतित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: March 29, 2020 10:25 am IST

दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के आवाजाही को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच समीक्षा बैठक हुई। केंद्र सरकार ने मजदूरों की आवाजाही को चिंता का विषय बताया है।

पढ़ें- CBSE के कर्मचारियों ने PM CARES निधि में दिए 21 लाख, कर्मचारियों ने सैलरी से …

जिले और राज्यों की सीमाओं को प्रभावी रूप से सील करने के निर्देश दिए गए हैं। केवल जरूरी सामाग्रियों को ले जाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं राज्य आवश्यकता पड़ने पर एसडीआरएफ फंड का उपयोग कर सकते हैं। 

पढ़ें- बिना परीक्षा​ दिए यहां मिलेगी सरकारी नौकरी, ग्रे​जुएट उम्मीदवारों क…

बता दें दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अपने गांव जाने के लिए लगातार निकल रहे हैं।  दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल में करीब 10 हजार मजदूरी रात में एकत्र होने से भगदड़ की स्थिति बन गई थी।

पढ़ें- कोरोना के संकट के घड़ी में पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा- सभी को ए…

सभी अपने राज्य और गांव जाने के लिए बस टर्मिनल पहुंचे थे। इस स्थिति को केंद्र सरकार ने गंभीर बताया है। क्योंकि यहां पर न तो सोोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही सुरक्षा के मानकों का। 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers