दिल्ली के सुदर्शन कैंप में एनएसजी जवान अपनी बैरक में मृत पाया गया |

दिल्ली के सुदर्शन कैंप में एनएसजी जवान अपनी बैरक में मृत पाया गया

दिल्ली के सुदर्शन कैंप में एनएसजी जवान अपनी बैरक में मृत पाया गया

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 06:04 PM IST, Published Date : November 6, 2024/6:04 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का 31 वर्षीय एक जवान सुदर्शन कैंप में अपनी बैरक में मृत पाया गया और उसके शरीर पर खुद को गोली मारने से लगे घाव के निशान थे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान नरेन्द्र सिंह भंडारी के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना से प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी में कार्यरत थे।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) उषा रंगनानी ने बताया, ‘मंगलवार को शिव मूर्ति के पास एनएसजी सुदर्शन कैंप में आत्महत्या की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस दल उस स्थान पर पहुंचा जहां एनएसजी कर्मी भंडारी का शव उसकी बैरक के अंदर मिला।’

रंगनानी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसने खुद को गोली मार ली थी।’

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक और अपराध शाखा के दल ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। सफदरजंग अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)