Now You Can travel Without Reservation in Train including Bhagat ki Kothi

भगत की कोठी सहित इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा, रेलवे ने शुरू की खास सेवा

भगत की कोठी सहित इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा! Now You Can travel Without Reservation in Train including Bhagat ki Kothi

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: December 18, 2021 6:52 pm IST

नई दिल्ली: travel Without Reservation in Train  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद भारतीय रेल ने गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एक ओर जहां यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, मेल, सुपरफास्‍ट और दूसरी र‍िजर्व ट्रेनों को संचाल‍ित‍ करने जा रहा है। वहीं, अनर‍िजर्व अब ट्रेनों को भी लगातार संचाल‍ित कर उन सभी यात्र‍ियों को सुव‍िधा देने का काम क‍िया जा रहा है जोक‍ि ब‍िना आरक्षण ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं।

Read More: फिर बंद किए जाएंगे सभी स्कूल? केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये ​निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला

travel Without Reservation in Train  मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) संचालित 13 ट्रेनों में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों (Unreserved Coaches) में परिवर्तित कर रहा है, जिससे कि अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे। बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) अब तक कुल 164 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट से यात्रा की सुविधा दे चुका है।

Read More: पेट्रोल हो या डीजल बस इतने खर्च में गाड़ी बन जाएगी इलेक्ट्रिक.. यहां 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां होंगी बंद

इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा

  • गाडी संख्या 12548, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 12464, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 14811, सीकर-दिल्ली रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंग.
  • गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा मे दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा कोच सं. डी-1, डी-10 व डीएल-1 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-13 व डी-14 अनारक्षित रहेंगे
  • गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा कोच सं. डी-1, डी-2, डी-3 व डी-6 अनारक्षित रहेंगे

 
Flowers