नई दिल्ली। Ration Card Rules Latest Update : वर्तमान समय में देश में करोड़ों की संख्या में परिवार राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तथा इसकी मदद से उनका जीवन यापन सरल तरीके से हो पा रहा है। ऐसा देखा जा रहा है कि राशन कार्ड का लाभ देश के पात्र व्यक्ति तो प्राप्त कर ही रहे है परंतु कुछ ऐसे परिवार भी है जो अपात्र होने के बावजूद भी गलत तरीके से अपना राशन कार्ड बनवा रहे हैं एवं सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का अनावश्यक फायदा उठा रहे हैं। इसी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड पर नए नियम प्रबंध किए गए हैं।
1. नए नियम के अनुसार खाद्यान्न लेने से पहले राशन कार्ड धारक को बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
2. राशन कार्ड धारक के लिए अपनी खाद्यान्न पर्ची निकलवाना बहुत ही जरूरी होगा।
3. आवश्यकता अनुसार राशन कार्ड धारा के लिए अपने राशन कार्ड की केवाईसी करवानी होगी।
4. राशन कार्ड धारक के लिए अपने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी होगा।
5. इसके अलावा उसके लिए अपने परिवार की सभी सदस्य के आधार कार्ड राशन कार्ड में ऐड करवाने होंगे।
नए नियम के अनुसार दो हेक्टेयर या उससे अधिक जमीन वाले व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं बनेगा।
राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की ही हो।
राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति परिवार का मुखिया होना चाहिए।
आवेदक के पास से का मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड और बैंक का खाता होना चाहिए।
आवेदक के परिवार में कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी आय को प्राप्त न करता हो।
राशन कार्ड बनवाने के लिए अपने पंचायत सचिव या प्रधान से संपर्क करना होगा।
इसके बाद आपके लिए राशन कार्ड का आवेदन पत्र दिया जाएगा उसे भरना होगा।
आवेदन पत्र के साथ सभी मुख्य दस्तावेजों को कार्यालय में जमा करना होगा।
इस प्रकार से आपका राशन कार्ड तैयार होने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।
पात्र होने पर अधिकतम 1 महीने के अंतर्गत ही राशन कार्ड बन जाएगा।