Now the country is waiting for June 4, the fate of the candidates will be decided

Lok Sabha Chunav 2024 : अब देश को 4 जून का इंतजार, होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, अंतिम चरण में हुआ इतना प्रतिशत मतदान

अब देश को 4 जून का इंतजार, होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, Now the country is waiting for June 4, the fate of the candidates will be decided

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2024 / 12:06 AM IST
,
Published Date: June 1, 2024 11:59 pm IST

नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल के संदेशखालि क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों के बीच हिंसा की घटनाएं सामने आईं तथा कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी और धांधली की शिकायतें दर्ज की गईं। अब सबका ध्यान चार जून को होने वाली मतगणना पर होगा। हालांकि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की मतगणना दो जून को होगी। भीषण गर्मी के बीच इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान हुआ, जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

Read More : Bomb threat to IndiGo flight: IndiGo की वाराणसी-दिल्ली उड़ान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में अफरातफरी 

Lok Sabha Chunav 2024 मतदान प्रतिशत बताने वाले निर्वाचन आयोग के एक ‘ऐप’ पर रात नौ बजकर 45 मिनट तक जारी आंकड़ों के अनुसार आखिरी चरण में मतदान प्रतिशत 59.86 रहा। झारखंड में करीब 69.96 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 55.60, पश्चिम बंगाल में 69.89, बिहार में 51.27 और हिमाचल प्रदेश में 68.40 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पंजाब में 55.98 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि चंडीगढ़ में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिशा में करीब 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ। आम चुनाव के पहले छह चरणों में मतदान क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत, 69.16 प्रतिशत, 62.2 प्रतिशत और 63.36 प्रतिशत रहा।

Read More : Arvind Kejriwal: जेल में सरेंडर करने से पहले इन जगहों पर जाएंगे केजरीवाल, आत्मसमर्पण से पहले कही ये बड़ी बात 

मतदान की प्रक्रिया का हुआ समापन

इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट सहित 57 सीट पर मतदान हुआ। ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के वास्ते चुनाव और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ हुए। शनिवार के अंतिम चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन मतदान प्रक्रिया का समापन हो गया। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं के लिए भी मतदान हुआ। भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करके सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है।विपक्षी ‘इंडिया’ कुछ राज्यों में संयुक्त लड़ाई लड़कर राजग का मुकाबला कर रहा है।

Read More : UP lok sabha election 2024: भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह चौधरी का बड़ा दावा, यूपी की सभी 80 सीट जीतेगी BJP https://www.ibc24.in/uttar-pradesh/lucknow/bjp-will-win-all-80-seats-in-up-bhupendra-singh-chaudhary-see-2541712.html/amp

एग्जिट पोल में बन रही इसकी सरकार

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शाम 6.30 बजे की समय-सीमा के बाद प्रसारित कई ‘एग्जिट पोल’ में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया। विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कई दलों के नेताओं ने चार जून को होने वाली मतगणना से पहले विपक्ष की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शाम को बैठक की और दावा किया कि उन्हें 295 से अधिक सीट मिलेंगी, जो अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास जताया कि लोगों ने राजग सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है और ‘‘अवसरवादी इंडी गठबंधन’’ मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है।