Netflix password: नई दिल्ली। यदि आप भी Netflix यूज करते हैं और अपने खास दोस्तों से अपना फ्री पासवर्ड शेयर करते हैं तो संभल जाईए। Netflix ने अब फ्री पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने के लिये नया तरीका ढूंढ़ निकाला है। कंपनी ने हाल ही में चिली, कोस्टा रिका और पेरू में रह रहे यूजर्स के लिए एक नया विकल्प ‘add extra member’जोड़ा है।
Netflix password: अब यूजर्स अगर अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड बाहरी लोगों के साथ साझा करते हैं तो उसे इसके लिए भुगतान करना होगा हालांकि यह नियम भारत में लागू नहीं है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अब कुछ और क्षेत्रों में इसी तरह की ‘add a home’ सुविधा की घोषणा की है।
Read more: टाउनशिप में फिर बढ़ा डेंगू का कहर, एक्शन मोड पर स्वास्थ्य विभाग, चलाया जा रहा अभियान
Netflix अर्जेंटीना, डोमिनिकन गणराज्य, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास सहित देशों में ‘add a home’ विकल्प का खोज शुरू करने वाला है। Netflix ने अभी तक भारत में उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने या अपने घरों के बाहर पासवर्ड साझा करने के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है। लेकिन आने वाले समय में Netflix भारत में भी यह नियम लागू कर सकती है।